महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय व विशेष सहाय मंत्री की तथाकथित पत्नी करुणा शर्मा पर बीड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस के सहयोग से बीड पुलिस ने करुणा शर्मा के घर की तलाशी ली है। यह कार्रवाई उस समय हो रही है, जब करुणा शर्मा न्यायालयीन हिरासत में हैं।
बीड पुलिस का एक दल सांताक्रुज पुलिस की मदद से करुणा शर्मा के घर की तलाशी ली। पुलिस उपाधीक्षक एसपी सुनील जायभाये के नेत्वृत मे विशेष जांच दल ने बुधवार को सांताक्रुज के एसवी रोड पर स्थित करुणा शर्मा के घर की तलाशी ली। करुणा शर्मा पर एट्रोसिटी का अपराध दर्ज है और अंबाजोगाई कोर्ट के आदेश से वो 14 दिन की न्यायालयीन हिरासत में हैं। दूसरी ओर उनके वाहन चालक पर अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें – क्यों बढ़ रहे हैं महिलाओं से संबंधित अपराध! राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताए कारण
कौन हैं करुणा शर्मा?
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने फेसबुक में करुणा शर्मा को अपनी दूसरी पत्नी बताया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। परंतु, कुछ महीने पहले पारिवारिक कलह सामने आई थी। करुणा शर्मा ने मंत्री पर आरोप भी लगाए थे।