पीएम की पाठशाला में शामिल हुए भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम! मिले ‘ये’ मंत्र

प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री ने लगभग पांच घंटे तक मुख्यमंत्रियों की क्लास लगाई। इस दौरान पीएम ने सुशासन और केंद्र सरकार की योजनाओं की राज्यों में प्रगति के बारे में खासतौर पर जानकारी ली।

106

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 दिसंबर को भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में शामिल हुए। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए प्रधानमंत्री की ‘पाठशाला’ में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्रियों ने अनुशासन का पूरा पालन किया। बैठक में प्रधानमंत्री के सामने सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में विकास कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की।

कोरोना संकट के कारण यह बैठक पिछले साल नहीं हो पाई थी। बैठक में गोवा को छोड़ कर अन्य सभी भाजपा शासित प्रांतों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। इससे पहले 13 दिसंबर को गंगा में जल विहार के बाद प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों,उपमुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर ही देर शाम तक बैठक की थी।

मुख्यमंत्रियों को मोदी ने दिए ये मंत्र

  • सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर उतारें
  • संगठन में सभी के बीच संवाद जारी रहे
  • नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी न रहे
  • हल हाल में योजनाओं का लाभ लोगों को मिले

ये भी पढ़ेंः पीएम ने देर रात किया बनारस का भ्रमण, रेलवे स्टेशन के साथ ही इन स्थानों का भी किया निरीक्षण

पांच घंटों तक चली बैठक
प्रोटोकॉल तोड़कर प्रधानमंत्री ने लगभग पांच घंटे तक मुख्यमंत्रियों की पाठशाला लगाई। बैठक में पीएम ने सुशासन और केंद्र सरकार की योजनाओं की राज्यों में प्रगति के बारे में खासतौर पर जानकारी ली। इस बैठक में शामिल मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश,पेमा खांडू, अरुणाचल प्रदेश,जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश,पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड, हेमंत बिस्वा सरमा, असम,प्रमोद सावंत, मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा,बसवराज बोम्मई, कर्नाटक, एन बीरेन सिंह, मणिपुर,विप्लव देव, त्रिपुरा आदि शामिल हुए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.