शिंदे-भाजपा में गठबंधन नहीं, सिर्फ सीट समर्थन, बावनकुले के बयान पर बच्चू कडू की सनसनीखेज टिप्पणी

सीट बंटवारे पर बयान को लेकर शिंदे गुट यानी शिवसेना के नेता और विधायक संजय शिरसाट ने बावनकुले पर पलटवार किया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने 17 मार्च को पार्टी प्रवक्ता के सामने कहा था कि बीजेपी 2024 के विधानसभा चुनाव में 240 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उनके इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है।

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। अगर बीजेपी इनमें से 240 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो शिवसेना और उसके सहयोगी दलों के शिंदे गुट को सिर्फ 48 सीटें मिलेंगी। इसी पृष्ठभूमि में प्रहार की जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू ने सनसनीखेज बयान दिया है।

एक मराठी न्यूज चैनल से बात करते हुए बच्चू कडू ने कहा, ‘यह उनका निजी मामला है। फिलहाल हमारा बीजेपी, शिंदे गुट से कोई गठबंधन नहीं है। बस सपोर्ट है। हम देखेंगे कि आगे गठबंधन होता या नहीं।’

बावनकुलेन पर संजय शिरसाट का पलटवार
सीट बंटवारे पर बयान को लेकर शिंदे गुट यानी शिवसेना के नेता और विधायक संजय शिरसाट ने बावनकुले पर पलटवार किया है। बावनकुले के बयान में दम नहीं है। संजय शिरसाट ने बावनकुले पर यह कहते हुए प्रहार किया कि उन्हें ऐसे अधिकार नहीं दिए गए हैं।

बावनकुले के बयान पर चर्चा तेज
इस बीच बावनकुले के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उन्होंने अब इसका निचोड़ निकाला है। कोर टीम में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने अपने बयानों को यह कहते हुए समाप्त कर दिया है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here