उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 30 अक्टूबर की शाम आजम खां की सदस्यता खत्म होने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आजम खां जहरीले भाषण देने के लिए जाने जाते हैं लेकिन सरकार में आने के लिए किसी के बारे में अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोर्ट से सजा के बाद उनकी सदस्यता समाप्त होना पूरे देश के लिए एक संदेश है। उप मुख्यमंत्री यहां कलेक्ट्रेट में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव चाहती है। पीएम की सोच भी है कि एक देश और एक चुनाव हो। इससे बड़ा खर्चा बच जाएगा। बार-बार चुनाव कराने के पक्ष में पार्टी नहीं है लेकिन पूरे देश के राज्यों में हमारी सरकार नहीं है और राज्यों से सहमति भी इस मामले में नहीं बन रही है।
उपमुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नगर पालिका की सूरजपुर गोशाला के गौवंश को पशु अस्पताल के गेट पर छोड़ने के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। तीन सदस्यीय टीम बनाकर इस मामले की जांच कराने को कहा गया है। बताया कि जिले में सभी गोशालाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी जवाबदेही भी तय करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिले में मोरम की ओवर लोडिंग पर कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है। इससे पहले डिप्टी सीएम ने सूरजपुर में गोशाला पहुंचकर गायों को गुड़ और चना खिलाया।
वहीं विद्यामंदिर इण्टर कॉलेज में पीएम के मन की बात कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, विधायक मनोज प्रजापति, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, डीएम डॉ सीबी त्रिपाठी, एसपी शुभम पटेल, सीडीओ एमपी मिश्रा, एडीएम रमेश चन्द्र, एडीएम नमामि गंगे राजेश यादव व नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अमृत, जल जीवन मिशन में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
केशव प्रसाद मौर्य ने समीक्षा बैठक में विद्युत सखियों के विद्युत बिल जनरेशन के साथ विद्युत बिल कनेक्शन के जरिए सखियों की आमदनी बढ़ाने के कार्य पर खुशी जताते कहा कि इसे और अच्छे ढंग से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को चयन किया जाए। निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लाक में शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित करने को एक-एक गांव को विद्युत ग्रिड से भी जोड़ा जाए। जल जीवन मिशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल में मैन पावर की व्यवस्था को भी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
हमीरपुर में मेडिकल कालेज का प्रस्ताव होगा मंजूर
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। इसे प्राथमिकता देकर स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र की सड़कों को उच्च गुणवत्ता युक्त बनानी होगी। ओवर लोडिंग से खराब हो रही सड़कों को लेकर उन्होंने पुलिस, एआरटीओ व खनन विभाग को कमेटी बनाकर जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुई बड़ी क्षति को लेकर यमुना, बेतवा नदियों के पिचिंग के कार्य प्रत्येक दशा में अगली बरसात से पहले पूरे कराए जाएंगे। खाद की समस्या को 48 घंटे के अंदर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए गए।