Delhi: आम आदमी पार्टी विधायक का गैंगस्टर से बातचीत? भाजपा ने मांगा केजरीवाल से जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चंद महीने ही बाकी हैं। इस कारण राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी के एक विधायक का ऑडियो क्लिप उसकी परेशानी बढ़ा रही है।

318

Delhi: आम आदमी पार्टी नेता नरेश बालयान के साथ “आप” विधायकों अमानतुललाह खान, प्रकाश जरवाल, शरद चौहान, अखिलेश त्रिपाठी, संजीव झा, सुरेन्द्र कमार, जयभगवान, दिनेश मोहनिया, सोमनाथ भारती और निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर गम्भीर अपराधिक आरोप हैं ।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि 29 नवबंर की रात से सोशल मीडिया में चल रहा एक आडियो क्लिप, जो आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान एवं एक गैंगस्टर के बीच की बातचीत है, को सुनकर दिल्ली की जनता स्तब्ध है।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर आरोप
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आश्चर्य की बात है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इस आडियो क्लिप को नकली एवं पुराना बता कर अपने विधायक नरेश बालयान का बचाव कर रहे हैं। संजय सिंह कह रहे हैं यह आडियो पुराना है और न्यायालय ने इस को चलाने पर स्टे आर्डर दिया हुआ है।

भाजपा का तर्क
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि संजय सिंह जवाब दें कि यदि यह आडियो पुराना है और इसे चलाने पर न्यायालय की रोक है तो क्यों नहीं विधायक नरेश बालयान इसको न्यायालय के माध्यम से यू ट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटवाते?

Maharashtra: शिवसेना ने महाराष्ट्र में गृहमंत्री पद के लिए ठोका दावा, जानें संजय शिरसाट ने क्या कहा

आम आदमी पार्टी से भाजपा ने मांगा जवाब
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि नरेश बालयान कोई अकेले ऐसे “आप” विधायक नहीं हैं, जिनका नाम अपराध जगत से जुड़ा हो, संजय सिंह जवाब दें कि क्या नरेश बालयान के साथ ही “आप” विधायकों अमानतुललाह खान, प्रकाश जरवाल, शरद चौहान, अखिलेश त्रिपाठी, संजीव झा, सुरेन्द्र कमार, जयभगवान, दिनेश मोहनिया, सोमनाथ भारती और निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर गम्भीर अपराधिक आरोप हैं।

बेहतर होता सांसद संजय सिंह विधायक नरेश बालयान के मीडिया वकील बनने की जगह उन्हे कहते कि वह अपने क्षेत्र की जनता को जवाब दें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.