शिवसेना की मुंबई महानगरपालिका में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी और बालासाहब ठाकरे की तस्वीरें अपने लिए जगह तलाशे जाने का इंतजार कर रही हैं। उन्हें मुख्य सभागृह में तो जगह नहीं मिल पाई है, लेकिन अन्य समितियों के सभागृहों में लगाए जाने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी तक किन समितियों के सभागृह में उनकी तस्वीरें लगाई जाएंगी, यह निश्चित नहीं किया जा सका है।
आखिरकार बीएमसी प्रशासन ने लिया निर्णय
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा मुंबई महानगरपालिका के सभागृह में लगाने की मांग वर्षों से की जा रही है। लेकिन सभागृह में पहले से ही कई महापुरुषों की तस्वीरें लगी होने से इसमें अड़चनें पैदा हो रही थीं। आखिरकार बीएमसी प्रशासन ने इस समस्या का समाधान ढूंढ़ लिया है और उनकी तस्वीरों को समितियों के सभागृह में लगाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ेंः लाल परी घाटे में पड़ी
पुरातात्विक ढांचे में शामिल है मनपा इमारत
बता दें कि मुंबई महानगरपालिका मुख्यालय की मुख्य इमारत पुरातत्विक ढांचे में शामिल होने के कारण बीएमसी का सभागृह भी वास्तुशैली और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बीएमसी सभागृह का क्षेत्रफल 64X32 फुट है। इसमें एक लकड़ी से निर्मित दर्शक गैलरी और पत्थर से से निर्मित गैलरी भी शमिल है। सभागृह में 247 लोगों के बैठने की क्षमता है। इनमें से 232 नगरसेवकों के लिए, 15 पत्रकारों तथा अधिकारियों के लिए सुनिश्ति है। पहले नगरसेवकों की संख्या कम होने के कारण किसी के लिए स्थान की कोई कमी नहीं होती थी। लेकिन अब नगरसेवकों के साथ ही पत्रकारो की संख्या भी बढ़ जाने से सभागृह में बैठने की जगह कम पड़ने लगी है।
सभागृह में 13 महापुरुषों की तस्वीरें
फिलहाल सभागृह में 13 राष्ट्रपुरुषों की तस्वीरे हैं। वर्ष 2000 में सभागृह में आग लग जाने के कारण कई चित्र जल गए थे। उनमें से दो चित्र सुरक्षित बच गई थी। जबकि 9 चित्र फिर से बनाने के लिए दिए गए हैं। बनने के बाद इन तस्वीरों को सभागृह में लगाया जाएगा।
कई महापुरुषों की तस्वीरें लगाने की मांग
2008 से विभिन्न पार्टी के नगरसेवकों द्वारा महिला जागृति की प्रेरणास्रोत सावित्री बाई फुले, वि. वा. शिरोडकर, साहित्य रत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे, प्रबोधनकार ठाकरे और अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा सभागृह में लगाए मांग की जा रही है। इनके साथ ही मुंबई के पहले नगरपाल रघुनाथ खोटे का छायाचित्र लगाने की भी मांग की जा रही है। लेकिन सभागृह की क्षमता को देखते हुए इस बारे में बीएमसी प्रशासन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया था। लेकिन अब प्रशासन ने इस बारे में निर्णय लेते हुए इनकी तस्वीरें विभिन्न समितियों के सभागृह में लगाने की अनुमति दी है।
- मनपा सभागृह में लगाई गई तस्वीरें
छत्रपती शिवाजी महाराज
स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
महात्मा ज्योतिबा फुले
इंदिरा गांधी
डोसाभाई फ्रामजी कराका
डॉ. सर भालचंद्र कृष्णा भाटवडेकर
सरदार वल्लभभाई पटेल
पंडित जवाहरलाल नेहरु
महात्मा गांधी
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
डॉ. दादाभाई नौरोजी
रावसाहेब विश्वनाथ नारायण मंडलिक - सभागृह के तैलचित्र
जगन्नाथ शंकरशेठ
मोरेश्वर वासुदेव दोंदे
प्रबोधनकार ठाकरे - फिर से बनाई जा रही तस्वीरे
सदाशिव कानोजी पाटील
युसुफ जे. मेहर अली
खुर्शिद फ्रामजी नरीमन
विठ्ठल ना. चंदावरकर
जहांगीर वी बोमान बेहराम
विठ्ठलभाई जवेरभाई पटेल
इब्राहिम रहिमतुल्ला
सर फिरोजशहा मेरवानजी महेता
दिनशा रदुलजी वाच्छा