Tamil Nadu: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईएडीएमके के महासचिव एडप्पाडी पलानीस्वामी(Edappadi Palaniswami) ने राज्य में भाजपा(BJP) के साथ गठबंधन(Alliance) को लेकर कहा कि चुनाव में अभी एक साल बाकी है। पार्टी समय आने पर परिस्थितियों के अनुसार गठबंधन पर विचार करेगी। उन्होंने फिलहाल तमिलनाडु में किसी तरह के गठबंधन से इनकार(Alliance denied) किया है।
मुलाकात के बाद गठबंधन की अटकलें तेज
पलानीस्वामी ने 25 मार्च को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा के चुनाव में भाजपा और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं
पलानीस्वामी ने 26 मार्च को नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री से उनकी मुलाकात राज्य से जुड़े कुछ विषयों पर थी। राज्य चुनाव में अभी एक साल बाकी है। मुलाकात में गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। हम जनता के मुद्दों को लेकर यहां पर आए थे। फिलहाल उन्होंने तमिलनाडु में किसी तरह के राजनीतिक गठबंधन से इनकार किया है।
राज्य में दो भाषा की नीति पर जोर
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी राज्य में दो भाषा की नीति पर जोर देती है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से विभिन्न योजनाओं और रेलवे परियोजनाओं के लिए केंद्र से फंड जारी करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके और भाजपा के बीच गठबंधन नहीं हुआ था। दोनों दलों को राज्य में लोकसभा की एक भी सीट नहीं मिली थी।
Join Our WhatsApp Community