Arunachal Pradesh : भारत (India) ने चीन (China) के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के स्थानों के नाम बदलने के प्रयासों को दृढ़ता के साथ खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि चीन के इस प्रयास का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अपरिवर्तनीय हिस्सा है।
यह भी पढ़ें : Microsoft layoffs: नौकरी का संकट, जानिये कितने हजार कर्मचारी हो जाएंगे बेरोजगार
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में 89 स्थानों के नाम बदलने की अपनी पांचवीं सूची जारी की है। यह प्रयास 2017 से चल रहा है।
Our response to media queries on renaming places in Arunachal Pradesh by China (May 14, 2025)
🔗 https://t.co/5XtzF8ImUJ pic.twitter.com/1edyuqRpog
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 14, 2025
भारत ने हमेशा इस प्रकार के प्रयासों का विरोध किया है और स्पष्ट किया है कि ये प्रयास वास्तविकता को नहीं बदल सकते। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन की नापाक हरकतें । भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान ने देश में कई जगहों पर हमले की नाकाम कोशिश की। वहीं दूसरी तरफ चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने पहले भी अरुणाचल प्रदेश पर बुरी नजर डाली थी।
यह भी देखें:
Join Our WhatsApp Community