शिवसेना उद्धव ठाकरे की उम्मीदवार श्रृतुजा लटके ने अंधेरी विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। लेकिन इस बार यहां विजयी उम्मीदवार का मत तेजी से घटा है, जबकि नोटा का मत बढ़ा है। इस विधानसभा उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके को किसी भी दल की चुनौती नहीं थी।
अंधेरी उपचुनाव में जीत के बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट में खुशी है। लेकिन इससे कई चिंताएं भी उभरी हैं, जिसमें रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को मिले मत पार्टी को मिलनेवाले पारंपरिक मतों से कम हैं। इसके साथ ही जीत का आंकड़ा यह भी बता रहा है कि महाविकास आघाड़ी के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का मत नहीं मिल पाया है। मतों के आंकड़ों के अनुसार ऋतुजा लटके को 66247 मत मिले, जबकि नोटा को 12776 मत प्राप्त हुए। इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को नोटा जितने भी वोट नहीं मिले।
इस तरह रहा वोटों का आंकड़ा
1) ऋतुजा लटके- 66247
2) बाला नाडार – 1506
3) मनोज नायक – 888
4) नीना खेडेकर- 1511
5) फरहाना सैयद- 1087
6) मिलिंद कांबले- 614
7) राजेश त्रिपाठी- 1569
और
नोटा – 12776
कुल वोट : 86198
Join Our WhatsApp Community