Security Review Meeting: अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों के साथ की बैठक, दी ये सलाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 7 मई को नई दिल्ली में पाकिस्तान और नेपाल से सटे सीमावर्ती राज्यों के उपराज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

61

Security Review Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 7 मई को नई दिल्ली में पाकिस्तान और नेपाल से सटे सीमावर्ती राज्यों के उपराज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और सिक्किम सरकार के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

पीएम के प्रति आभार
बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि देश इस आतंकी हमले के गुनहगारों और आतंकवाद के समर्थकों को कड़ा जवाब देगा। गृह मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सीमा, सेना और नागरिकों की ओर आंख उठाने वालों को भारत का मुंहतोड़ जवाब है। बैठक में मौजूद सभी मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री और तीनों सेनाओं का अभिनंदन किया।

ऑपरेशन सिंदूर उचित जवाब
गृहमंत्री शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को नजरअंदाज किए बिना ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इसका उचित जवाब दिया है जिससे पूरी दुनिया को कड़ा संदेश गया। विशेष इनपुट के बाद आतंकी शिविरों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर पूरी दुनिया के सामने मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। इस समय देश ने जो एकता दिखाई है, उससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है।

नौ आतंकी ठिकानों पर हमला
अमित शाह ने कहा कि 6-7 मई की दरम्यानी रात को भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादियों से जुड़े नौ विशिष्ट ठिकानों पर हमला किया और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी संगठनों के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर, हथियार ठिकाने और कैंपों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।

मॉक ड्रिल पर जोर
गृहमंत्री ने कहा कि सभी राज्य मॉक ड्रिल के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अपनी तैयारियां करें। अस्पताल, फायर ब्रिगेड आदि आवश्यक सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्था की जाए तथा आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। गृहमंत्री ने राज्यों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होमगार्ड, एनसीसी आदि को अलर्ट पर रखने को कहा है।

Veer Savarkar: डॉ. विजय जोग और वैद्य चिंतामण साठे को स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मृतीचिन्ह पुरस्कार दिये जाने की घोषणा

राष्ट्र विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर
अमित शाह ने कहा कि सोशल और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवांछित तत्वों द्वारा किए जा रहे राष्ट्र विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए और राज्य सरकारों तथा केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करके त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि निर्बाध संचार बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा को भी और मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्यों से जनता के बीच अनावश्यक भय फैलाने से रोकने और अफवाहों के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच समन्वय को और बढ़ाया जाना चाहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.