बाइडेन,जॉनसन से आगे मोदी! क्या विपक्ष अब मानेगा पीएम का लोहा?

पीएम मोदी को दुनिया का सबसे स्वीकार्य नेता बताया गया है। ग्लोबल रेटिंग में उन्हें 66 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ यह उपलब्धि प्रदान की गई है।

95

कोरोना काल में और इससे पहले भी भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचनाएं होते रही हैं। विपक्ष अपना धर्म समझकर सरकार के हर अच्छे-बुरे निर्णयों के लिए पीएम को निशाना बनाते रहा है। इसके बावजूद बीच-बीच में पीएम की लोकप्रियता बरकार रहने की मुहर लगती रही है। अब एक बार फिर मोदी को दुनिया का सबसे स्वीकार्य नेता बताया गया है। ग्लोबल रेटिंग में उन्हें 66 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ यह उपलब्धि प्रदान की गई है।

दरअस्ल अमेरिका के डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे किया है। उसके अनुसार स्वीकार्यता के मामले में नरेंद्र मोदी अन्य वैश्विक नेताओं की अपेक्षा आगे हैं। पीएम मोदी का ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत है, जो सभी नेताओं से अधिक है। इस सर्वे में विश्व के भारत, ब्रिटेन, रुस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी आदि 13 देशों को शामिल किया गया।

दूसरी लहर के दौरान रेटिंग में गिरावट
हालांकि मॉर्निंग कन्सल्ट के सर्वे पर गौर करें तो कोरोना की दूसरी लहर में पीएम की लोकप्रियता में गिरावट आई है। इसके बावजूद वे दुनिया में प्रथम क्रमांक पर हैं। अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नाम है। इनकी अप्रूवल रेटिंग का प्रतिशत 65 है। तीसरे क्रमांक पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, इनकी रेटिंग 63 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ेंः अब अमेरिका से षड्यंत्र निशाने पर योगी! जानें पूरा खेल

इस तरह टॉप पर पीएम मोदी
भारत में 2,126 वयस्कों को सैंपल साइज के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 66 प्रतिशत अप्रूवल दिखाने का काम किया। वहीं 28 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकृत कर दिया। इस ट्रैकर को आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.