भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर विदेशों से भी बधाई मिली है। अमेरिका, रुस और जापान के साथ ही कई अन्य देशों ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है। रुसी राजदूत निकोले ने इस अवसर पर ट्वीट किया, ‘सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस 2021 पर दिल से बधाई। हमें इसमें कोई शक नहीं कि भारत नई उपलब्धियों और लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ेगा।’
जापान ने दी बधाई
नई दिल्ली के जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी ने भारत को बधाई देते हुए कहा कि हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहते हैं।
रुस के राष्ट्रपति ने दी बधाई
रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस अवसर पर भारत को हार्दिक बधाई देते हुए कहा,’भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई! रुस- भारत संबंधों को और बढ़ाना दोनों देशों के हित में है। आर्थिक, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में भारत द्वारा प्राप्त सफलता को स्वीकार करता है। आपका देश वैश्विर स्तर पर उच्च प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा के सामयिक मुद्दों के समाधान में प्रमुख रोल निभाता है।’
ये भी पढ़ेंः मारे गए कुख्यात आतंकी बुरहान वानी के पिता ने भी फहराया राष्ट्रीय ध्वज!
अमेरिका के राष्ट्रपति ने दी बधाई
इनसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को बधाई देते हुए कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन को दुनिया को दिखाना चाहिए कि दो महान और विविध लोकतंत्र हर क्षेत्र में लोगों के लिए काम कर सकते हैं। बाइडन ने एक बयान जारी कर कहा,’मैं आज भारत और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में तथा दुनिया भर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को एक सुरक्षित और खुशहाल भारतीय स्वतंत्रता दिवस की कामना करता हूं। बाइडन ने कहा कि 15 अगस्त,1947 को भारत ने लंबी लड़ाई के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की थी।’