शरद पवार के फैसले पर अजित पवार ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

एनसीपी चीफ शरद पवार ने 5 मईको कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव में पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का अपना फैसला वापस लेने का निर्णय किया है।

182

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि शरद पवार (Sharad Pawar) का राज्य और देश के सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के आग्रह को स्वीकार कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) बने रहने का निर्णय मेरे सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का उत्साह बढ़ाने वाला है। यह निर्णय देश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) और विपक्षी दलों (Opposition Parties) की एकता को मजबूत करने वाला साबित होगा।

अजित पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है और शरद पवार के नेतृत्व में ही पूरा परिवार विकास के मार्ग पर अग्रसर होता रहेगा। अजित पवार ने 5 मई को पत्रकारों को बताया कि शरद पवार ने हम सभी के आग्रह पर और उनकी उम्र और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने का निर्णय लिया है। अब हम सबको मिलकर और अधिक जिम्मेदारी से काम करना है और एक साथ अधिक जोश के साथ काम करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें।

ये भी पढ़ें- मुंबई: अंधेरी में गिरी इमारत की दीवार, पांच घायल

अजित पवार ने कहा कि वे शनिवार को पुणे में दौंड और कर्जत का दौरा करेंगे। इसके बाद 7 मई को बारामती, 8 मई को कोरेगांव, सातारा, 9 मई को सातारा और फलटन का दौरा करेंगे। इसके बाद 10 मई को उस्मानाबाद, लातूर, 11 मई को नासिक और 12 मई को पुणे का दौरा करने वाले हैं।

देखें ये वीडियो- जानते हैं दुनिया के युवा प्रधानमंत्री कौन हैं? और सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.