भारतीय नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है। इसे लेकर सभी महत्वपूर्ण पार्टियां अलग-अलग मांग कर रही हैं।
केजरीवाल की मांग को जहां भाजपा केजरीवाल का यू टर्न बता रही है, वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी बयानबाजी कर विवाद बढ़ा दिया है।
केजरीवाल के माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने की मांग के बाद नोटों पर छत्रपति शिवाजी महाराज की भी फोटो रखने की मांग उठने लगी है। भाजपा विधायक नितेश राणे ने यह मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने 200 रुपए की एक फोटोशॉप की तस्वीर भी पोस्ट की है। कणकवली के विधायक नितेश राणे ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “ये परफेक्ट है।”
Bjp Mla Nitesh Rane Shared Photoshopped Picture Of Indian Currency With Chhatrapati Shivaji | Indian Currency: बीजेपी नेता ने शेयर की 200 के नोट की फोटोशॉप तस्वीर, छत्रपति शिवाजी की तस्वीर के साथ लिखा https://t.co/9twW9BBXbk
— UNEWS (@UNEWS_STODIO) October 27, 2022
केजरीवाल ने कही ये बात
गुजरात चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल के हिंदुत्व कार्ड खेलने की बात कही जा रही है। केजरीवाल ने सुझाव दिया है कि देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों को भारतीय मुद्रा पर अंकित किया जाना चाहिए। केजरीवाल का तर्क है कि यह अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का एक तरीका हो सकता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट को रोकने में मददगार साबित हो सकता है।
भाजपा ने बताया- केजरीवाल का यू टर्न
इस सुझाव के बाद भाजपा में नाराजगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि केजरीवाल अपनी सरकार की खामियों और आम आदमी पार्टी की हिंदू विरोधी मानसिकता से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने जो कुछ कहा है कि वह उनकी यू-टर्न की राजनीति का एक और विस्तार है। इसमें उनका पाखंड दिख रहा है।
कांग्रेस ने की डॉ. आंबेडकर की फोटो लगाने की मांग
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मांग की है कि भारतीय नोटों पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ नहीं हैं। भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का भारतीय संस्कृति में काफी योगदान है। हम हर शुभ कार्य करने से पहले इनकी प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा संप्रभुता का पहचान है। उस संप्रभुता को डॉ. आंबेडकर ने संवैधानिक दर्जा दिया।