UP Politics: ‘बटेंगे तो काटेंगे’ के बाद यूपी में सियासत चरम पर, अब सपा ने भी दिया नारा; जानें क्या बोले उपमुख्यमंत्री मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बांटेंगे तो काटेंगे' पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह नारा भारतीय जनता पार्टी का नहीं है।

140

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) में उपमुख्यमंत्री और विधान परिषद सदस्य केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नारे ‘बटेंगे तो काटेंगे’ पर प्रतिक्रिया दी है। हिंदी अखबार दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में डिप्टी सीएम ने कहा है कि विपक्ष (Opposition) इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का नारा नहीं है।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है। हम जनता से जो भी वादा करते हैं उसका हिसाब देते हैं। ‘बटेंगे तो काटेंगे’ भाजपा का नारा नहीं है। यह सिर्फ भाषण का हिस्सा है। विपक्ष इसे तूल देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहता है।

यह भी पढ़ें – Madhya Pradesh: दिवाली की रात तिहरा हत्याकांड, जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

अखिलेश यादव भी होर्डिंग्स की राह पर
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एक के बाद एक होर्डिंग्स लगाकर प्रचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स के बाद सबसे पहले समाजवादी पार्टी द्वारा 27 सत्ताधीशों की होर्डिंग्स लगाई गईं और अब दिवाली के मौके पर ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ की होर्डिंग्स लगाई गई हैं।

महाराष्ट्र चुनाव में योगी की मांग बढ़ी
बता दें कि ‘बटेंगे तो काटेंगे’ का नारा सबसे पहले यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया था। उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएम योगी ने एक जनसभा में यह बात कही थी। इसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव में इसका इस्तेमाल हुआ। अब आगामी महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी के उपचुनावों में इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है। समाजवादी पार्टी इसका जवाब दे रही है। सपा ने इस नारे पर पोस्टर जारी कर कहा है- हम जुड़ेंगे तो जीतेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.