Operation Sindoor: भारत का अटैक, घुटनों पर पाक!

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है। भारत ने इस बात की पुष्टि की है। 10 मई की शाम बजे से दोनों देशों के युद्ध रोकने पर समझौता हो गया है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया था।

54

महेश सिंह

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है। भारत ने इस बात की पुष्टि की है। 10 मई की शाम बजे से दोनों देशों के युद्ध रोकने पर समझौता हो गया है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर को तैयार है। उनका पोस्ट ऐसे समय पर सामने आया , जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ट्रंप ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल सैन्य कार्रावाई पर सहमत हो गए हैं। लंबी मध्यस्था के बाद ऐसा संभव हो पाया। इस बीच विदेश मंत्री मार्को रुबिया का भी पोस्ट सामने आया। उन्होंने कहा, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात हुई है।

मुंहतोड़ जवाब
 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले को पूरी दुनिया ने देखा। उसके बाद से देश भर से एक ही आवाज उठ रही थी कि पाकिस्‍तान के इस आतंकपरस्‍त कदम का भारत मुंहतोड़ जवाब दे। इसके बाद जिस तरह से कूटनीतिक स्‍तर पर मोदी सरकार ने एक के बाद एक कदम आगे बढ़ाए और अंतिम कदम के रूप में यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) की मीटिंग में पाकिस्तान से जैसे तीखे सवाल किए गए कि उनके जवाब देते उसे नहीं बना। उसके बाद सीधे भारत का पाकिस्तान में नौ जगहों पर मिसाइलों से हमला करना और पूंछ में 12 भारतीय नागरिकों का बदला लेने के लिए किए गए हमले  यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि भारत अब अपने हितों के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है। यदि कोई उसे आंख दिखाएगा तो उन आंखों को फोड़ देने में उसे देर नहीं लगनेवाली है।

सेना के पराक्रम पर गर्व
वास्‍तव में भारतीय सेनाओं की आतंकवाद के विरोध में की गई यह संयुक्‍त कार्रवाई प्रत्‍येक भारत वासियों को आत्‍म गौरव से भर रही है। वैसे भी पराक्रम का स्‍वभाव ही है कि वह उत्‍साह से भर देता है। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा ही था कि आतंक को इस बार ऐसा जवाब दिया जाएगा, जो कल्पना से परे होगा और आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा और वही हुआ। इस हमले में भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा है। इसके साथ ही भारत ने एक संदेश यह भी दिया है कि यदि पाकिस्‍तान ने फिर से कोई कायराना हरकत की तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

भारत के साथ अमेरिका
इसके साथ ही भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक’ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ने जो प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले रूस का भारत को समर्थन देना हो या यूरोपियन देशों समेत कई मुस्‍लिम देशों से प्रत्‍यक्ष-अप्रत्‍यक्ष भारत को साथ मिलना हो, यह सभी कदम पूरी तरह से भारत के पक्ष में जाते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है, भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में हमले किए हैं। जब एक दिन पहले यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) में पाकिस्‍तान से पूछा जा रहा था कि क्या पहलगाम अटैक में लश्कर-ए-तैयबा शामिल था? तब इस प्रश्‍न का कोई जवाब पाकिस्‍तान नहीं दे पाया था। दूसरे ही दिन भारत ने इसका उत्‍तर आतंक पर मिसाइलें दाग कर दे दिया।

आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया
वस्‍तुत: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है। मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर पर हमला किया। मुरीदके में ही लश्कर का मरकज-ए-तैयबा परिसर है, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा भारत ने मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद और कोटली में अब्बत मस्जिद को निशाना बनाया है। फिर मुजफ्फराबाद में हिजबुल मुजाहिद्दीन के अड्डे को निशाना बनाया। इसी तरह से कोटली में टेरर कैंप, भिंबर में टेरर लॉन्च पैड, गुलपुर में टेरर लॉन्च पैड, चक अमरू में टेरर लॉन्च पैड और सियालकोट में आतंकी कैंप को निशाना बनाया है।

आतंकी संगठनों को सिखाया सबक
कुल मिलाकर यहां जो स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दिया है, वह है कि भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे तीन प्रमुख आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर सटीक हमला किया है, जिसमें‍ इन आतंकी संगठनों के ठिकाने बहुद हद तक तबाह हुए हैं। पूरी कार्रवाई भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से की है। भारतीय सेनाओं के संयुक्‍त बयानों से यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि पाहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए, इन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। भारत अपने ऊपर होने वाले किसी भी वार को नहीं सहेगा, बल्‍कि उसका कठोरतम तरीके से जवाब देता रहेगा।

केवल आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
यहां यह भी देखने में आया ही कि ‘ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक’ से पूर्व भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर संकेत साफ दे दिया था कि अब वह कुछ बड़ा करने जा रही है। इसमें लिखा ही था, “प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः” और Ready to Strike, Trained to Win! मतलब साफ था कि पहलगाम हमले का बदला आज ही लिया जाएगा। और वह अब ले लिया गया है। वहीं, भारतीय सेना का यह कहना कि ‘पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है।’

आतंकवाद से लड़ाई
यह स्‍पष्‍ट कर देता है कि भारत की लड़ाई किसी देश से नहीं, सीधे आतंकवाद के विरोध में है। फिर भी यदि पाकिस्‍तान की तरफ से कुछ भी भारत के विरोध में कोई बड़ा कदम उठाया जाता है तो भारत की तरफ से संकेत साफ है कि इससे भी भयंकर अटैक भारत अपनी ओर से करने के लिए तैयार है। निःसंदेह जिनसे बचना पाकिस्‍तान के लिए कहीं से भी संभव नहीं होगा।

Politics of Pakistan: आसिम मुनीर सेना के आगे नहीं चला ट्रंप कार्ड, पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी?

बहुत मुखर और प्रभावी जवाब
इसके साथ ही आज की कार्रवाई पहलगाम में आतंकी हमले के वक्‍त आतंकवादियों की भारतीय प्रधानमंत्री के नाम संपूर्ण भारत की संप्रभुता को दी गई उस चुनौती को भी याद दिलाती है। जिसमें पुरुष पर्यटकों को धर्म देखकर गोली मारते वक्‍त इन आतंकियों ने कहा था कि ‘मोदी को बता देना।’ तो जो बताने के लिए कहा गया, वास्‍तव में यह उस संदेश का एक छोटा-सा किंतु बहुत मुखर और प्रभावी जवाब है। यदि अब भी पाकिस्‍तान इस्‍लाम के नाम पर जिहाद और आतंकवाद को भारत के विरोध में इस्‍तेमाल करता है, तो आज की भारत की कार्रवाई से आप यही मान सकते हैं कि आगे भारत आतंक के विरोध में बहुत बड़ा कदम उठाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.