स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के मुंबई प्रांगण में ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मुंबई के प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथि अनिल कुमार मिस्रा के हाथों ध्वज फहराया गया। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ संपादक आशुतोष पाटील भी उपस्थित रहे।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रीय स्मारक में 74वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम प्रबल राष्ट्रीयता की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान के क्षेत्र में रहनेवाले नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुंबई के आयकर आयुक्त अनिल कुमार मिस्रा और न्यूज 18 लोकमत के संपादक आशुतोष पाटील अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जबकि, स्वातंत्र्यवीर सवारकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्यवाह राजेंद्र वराडकर, सह कार्यवाह स्वप्निल सावरकर, समिति की सदस्य के.सरस्वती, डॉ.दीपक नाबर, दीपक कानोलकर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here