
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के प्रवास पर छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां ग्राम गढ़ा में बनाए गए हैलीपेड पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्वागत कर उनकी अगुवानी की।
बागेश्वर धाम पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बालाजी के दर्शन किए। प्रधानमंत्री कुछ देर बाद बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया । इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को यहां भगवान बालाजी का विग्रह भेंट किया।
इस अस्पताल का निर्माण 25 एकड़ जमीन पर 218 करोड़ रुपये की लागत होगा और यह तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
Join Our WhatsApp Community