राम के धाम डिजिटल, महाराष्ट्र में दिल से…

182

राजा राम के दरबार दीपावली इस बार नए रंग में सजेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों का दल श्री अयोध्या जी पहुंच गया है तो दूसरी तरफ वहां से करीब 1500 किलोमीटर दूर मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना संकट को देखते हुए शहरवासियों को दिल से दिवाली मनाने की छूट दे दी है।

अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम

राम नगरी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। इस दौरान वे भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के हिस्सा बनेंगे, साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या वासियों को संबोधन करते हुए कई बड़े सौगात भी दे सकते हैं।

पीएम मोदी दे सकते हैं कई सौगात
राम नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ पहली बार होने वाले दीपक के आयोजन को ऐतिहासिक बनाए जाने की तैयारी है और इस बार सरयू घाट स्थित राम की पैड़ी, राम कथा पार्क के साथ ही रामजन्मभूमि परिसर में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास के लिए अयोध्या पहुंचे थे तो वहीं अब अयोध्या की परंपरा के अनुसार मनाई जा रही दीपोत्सव के आयोजन में भी पीएम मोदी हिस्सा होंगे लेकिन इस बार वह अयोध्या नहीं पहुंचेंगे बल्कि वर्चुअल माध्यम से उत्सव में शामिल होते हुए भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सूत्रों सो मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी दीपोत्सव के दौरान अयोध्या को कई सौगात भी दे सकते हैं लेकिन अभी इस कार्यक्रम पर संशय बरकरार है।

खास बातें

  • दीप प्रज्जवलित करते समय कोविड के दिशानिर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा
  • दीपोत्सव पर राम की पैड़ी के साथ मठ मंदिरों व घरो में भी दीप जलेंगे
  • इस बार करीब साढ़े पांच लाख दीप जलाने की तैयारी
  • श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के स्वरुप की आरती कर श्रीराम का राज्याभिषेक किया जाएगा
  • जन्मभूमि परिसर में रामलला की आरती भी उतारी जाएगी
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.