महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार प्रातः भस्म आरती के दौरान फाग उत्सव की धूम देखने को मिली। महाराष्ट्र से आए एक भक्त ने बाबा के फाग उत्सव में 40 क्विंटल फूल अर्पित किए। भस्म आरती के दौरान विविध प्रकार के फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया गया। नंदी हॉल में भी जमकर भक्तों ने एक दूसरे पर फूल बरसाए। फाग उत्सव का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें – इंडो-कोरिया मैत्री के 50 बर्ष पूरे, यूपी के इस शहर में मनाया जाएगा जश्न
मंदिर के पुजारी दिलीप गुरु ने बताया कि हर वर्ष 1 क्विंटल फूल चढ़ाकर बाबा की भस्म आरती में फाग उत्सव मनाया जाता है। इस बार 40 कुंटल फूल अलग-अलग तरह के अन्य प्रदेशों से लाए गए। मंगलवार प्रातः बाबा महाकाल के दरबार में शिवलिंग पर अर्पित फूलों से बनी गुलाल से होली खेली जाएगी।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.