अब उठाया जा सकेगा अंतरिक्ष में पर्यटन का लुत्फ!…. जानिये कितना आएगा खर्च

2027 तक पर्यटक अंतरिक्ष में हॉलिडे सेलिब्रेट करने जा सकेगें। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

134

अंतरिक्ष की रहस्य की दुनिया को समझना बहुत ही मुश्किल है लेकिन अब वहां पर्यटन का लुत्फ उठाने की दिशा में विश्व भर के वैज्ञानिकों की कोशिश जारी है। सबकुछ तय कार्यक्रम के तहत होने पर 2027 तक पर्यटक अंतरिक्ष में हॉलिडे सेलिब्रेट करने जा सकेगें। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। दुनिया के पर्यटन के शौकीन इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि वर्तमान में पर्यटक पृथ्वी के एक छोर से दूसरे छोर की यात्रा कर चुके हैं। लेकिन अंतरिक्ष की सैर की बहुतों को चाहत है। इसके लिए पिछले कुछ वर्षों में कोशिश बढ़ी है।

2027 तक अंतरिक्ष के होटल में ठहरकर हॉलिडे सेलिब्रेट करना संभव
बता दें कि रिचर्ड ब्रैंसन की वर्जिन गैलेस्टिक स्पेस यान ने फिलहाल पर्यटको को अंतरिक्ष की सैर कराने की कोशिश की है। जो जानकारी मिल रही है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि 2022 में पहली बार पर्यटक स्पेस यान से 90 मिनट तक अंतरिक्ष की सैर कर सकेंगे, जबकि 2027 तक वे अंतरिक्ष के होटल में ठहरकर हॉलिडे सेलिब्रेट कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड : इन दो कारणों से हो गई त्रिवेंद्र सिंह की छुट्टी?

स्टेशन के निर्माण की दिशा में बढ़ाए जा रहे हैं कदम
ऐसा माना जा रहा है कि वोयागार स्टेशन के निर्माण का काम 2026 तक शुरू हो जाएगा। उसके निर्माण के बाद पर्यटक अंतरिक्ष की न केवल सैर कर सकेंगे, बल्कि अंतरिक्ष में रुककर दोस्तों के साथ पार्टी भी कर सकेंगे। हालांकि इसका किराया काफी होने से सामान्य जन का यह सपना पूरा नहीं हो पाएगा। यहां तीन दिन रुकने के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 37 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

होटल का भी होगा निर्माण
बता दें कि अंतरिक्ष में होटल का निर्माण ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन कंपनी करने वाली है। कंपनी का कहना है कि होटल में रेस्तरां, बार और जिम की भी सुविधा होगी। आपको बता दें कि वहां गुरुत्वाकर्षण नहीं होने से इसका आनंद लेने मे परेशानी होगी, लेकिन कंपनी इस दिशा में काम कर रही है। इसके लिए आर्टिफिशियल ग्रेविटी तैयार की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.