मुंबई के 381 गणेशोत्सव मंडलों में इसलिए नहीं विराजे बप्पा!

इस साल करीब 3,104 गणेश मंडलों ने अनुमति के लिए बीएमसी में आवेदन किया था। इनमें से 584 आवेदनों को डबल मानकर खारिज कर दिया गया। शेष 2,520 आवेदनों की जांच की गई।

97

पिछले साल की तरह इस साल भी मुंबई महानगरपालिका और मुंबई पुलिस ने कोरोना की पृष्ठभूमि में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को अनुमति देने में सख्त नीति अपनाई। इसलिए इस वर्ष गणेशोत्सव मनाने के लिए 381 मंडलों को अनुमति दी गई थी।

प्राप्त हुए 3 हजार 104 आवेदन
इस साल करीब 3,104 गणेश मंडलों ने अनुमति के लिए बीएमसी में आवेदन किया था। इनमें से 584 आवेदनों को दोबारा मानकर खारिज कर दिया गया। शेष 2,520 आवेदनों की जांच की गई। इनमें से 143 आवेदनों को लंबित रखा गया, जबकि 381 को अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। इनमें से 2 आवेदन ट्रैफिक पुलिस ने और 11 आवेदन मुंबई पुलिस ने खारिज किए।

ये भी पढ़ेंः गणेशोत्सव का शुभारंभ! जानिये, शुभ मुहूर्त और पूजा का विधि विधान

इन क्षेत्रों में दी गई अनुमति
मनपा के 6 वार्डों में से 129 गणेश मंडलों को गिरगांव, ग्रांट रोड क्षेत्र के डी वार्ड में अनुमति दी गई है। दादर में जी-नॉर्थ वार्ड, शिवाजी पार्क क्षेत्र में 123 गणेश मंडल, अंधेरी क्षेत्र में के-वेस्ट में 117, चेंबूर, गोवंडी में एम-ईस्ट में 107, घाटकोपर क्षेत्र में एन वार्ड में 137 और एस वार्ड में 107 मंडलों को अनुमति दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.