बैंक के खातेदारों को फर्जी मेल और संदेशों के जरिये फांसने की बड़ी साजिश चल रही है। इसलिए सरकार की ओर से एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक के खातेदारों के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है। अपराधी मोडस ऑपरेंडी के रूप में इसमें फिशिंग संदेशों का उपयोग कर रहे हैं।
सावधान… जब तत्काल टैक्स रिटर्न और लालच देनेवाले लुभावने संदेश माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सामने आएं तो होशियार हो जाएं। ये लाभ नहीं लुटेरू संदेश हो सकते हैं। आजकल ऐसे संदेश ट्विटर और अन्य प्लेटफार्म पर शेयर किये जा रहे हैं। जिनके जरिये लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है।
इसे मराठी में पढ़ें – सावधान! ‘या’ बँकांच्या खातेदारांची होतेय फसवणूक!
ये भी पढ़ें – आते ही चल गई मुंबई पुलिस आयुक्त की लाठी
Taxpayers Beware!
Pl do not click on any such fake link which promises to give refund. These phishing messages are not sent by ITDeptt. Any response is to be made only by logging into your e-filing account and NEVER on email/links/forms.
More details on:https://t.co/90VSq32w0K pic.twitter.com/SvnymRxeUR— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 21, 2020
ये है मोडस ऑपरेंडी
- बैंक के खातेदारों को फिशिंग मैसेज भेजकर एक आवेदन फार्म भरने के लिए कहा जाता है।
- उन्हें संदेश में दिये गए लिंक को क्लिक करने के लिए कहा जाएगा
- यह लिंक आयकर विभाग के ई-फाइलिंग वेब पेज से मिलता जुलता होता है।
- ये संदेहास्पद लिंक बैंक खातेदारों के पास अमेरिका और फ्रांस से भेजे जा रहे हैं।
- आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर विदेश में बैठे घोटालेबाज खाते से पैसा उड़ा ले जाते हैं।
- इस कार्य में घोटालेबाज साधारण प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं।
Research wing @CyberPeacengo and @AutobotInfosec unveils #Phishing campaign replicating Income Tax e-Filing, @IncomeTaxIndia, Govt. of India website.
Read the full report here 👉https://t.co/jjwIJkdWJy I #CyberSecurity #cyberpeace
— CyberPeace Corps (@cyberpeacecorps) March 16, 2021
लिंक पर क्लिक और हो जाएगा ऐसा
- मैसेज में दिये गए लिंक पर क्लिक करने पर वो नए पेज पर ले जाएगा
- यह पेज आयकर विभाग के ई-टैक्स फाइलिंग वेबसाइट से मिलता जुलता है
- इसके बाद ‘प्रोसीड टू द वेरीफिकेशन स्टेप्स’ पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद निजी जानकारियों को फॉर्म में भरने के लिए कहा जाएगा। जिसमें आधार नंबर, पैन नंबर से लेकर पता, जन्म तारीख सबकुछ होता है।
- इसमें बैंकिंग जानकारी आइएफएससी कोड, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी/सीवीसी और पिन भी मांगी जाती है
खाताधारक जैसे ही उपरोक्त जानकारियों को देता है उसके खाते से पैसे निकाल लिये जाते हैं।
ये भी पढ़ें – रामायण सीरियल के ‘भगवान राम’ के आने से भाजपा को ऐसे होगा लाभ!
फिशिंग क्या है
यह एक साइबर अपराध है। जिसमें धेखाधड़ी के लिए ईमेल, मोबाइल, टेलीफोन, टेक्स्ट मैसेज का सहारा लिया जाता है। इन संदेशों में लोगों को लालच दिया जाता है और उसकी बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य निजी जानकारियां मांगी जाती है।
Join Our WhatsApp Community