ये कढ़ी है सेहत की पुड़िया… खाएं और सर्दी-खांसी, गले की खराश दूर भगाएं

193

कोरोना के समय थोड़ी सी सर्दी खांसी, गले में खराश हो जाएं तो मन में एक डर सा लगता हैं, कहीं कोरोना के लक्षण तो नहीं… अगर आपके मन में भी कुछ इस तरह के विचार आ रहे हैं तो घबराएं नहीं, गरमा-गरम कढ़ी पीने से भी आप अपनी इन परेशानियों को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनानी है हमें खास यह कढ़ी? यहां पढ़ें… कढ़ी की सामग्री, विधि सब कुछ यहां प्रस्तुत है।

सामग्री :
250 ग्राम ताजा दही, 50 ग्राम बेसन, 1 चम्मच अदरक की प्यूरी, 1/2 कप सूखे हरे चने (उबले हुए), 1 आलू (कटा), 2-3 सुरजने की फली, 2 हरी मिर्च, 2 टेबल स्पून घी, 1 चुटकी हींग, कढ़ी पत्ते, 1/2 टी स्पून राई, नमक और 2-3 पिसी लौंग।

विधि :
सबसे पहले दही को रवई से फेंटकर उसमें बेसन, नमक, पिसी लाल मिर्च और 2 कप पानी मिलाकर मिक्स कर लें। एक बर्तन में घी गर्म करें। हींग, राई, कढ़ी पत्ता, अदरक प्यूरी व हरी मिर्च डालें। राई तड़तड़ाने पर दही-बेसन का घोल डालें और लगातार हिलाते हुए पकाएं। उबाल आने पर सभी सब्जियां डालें।

धीमी आंच पर कढ़ी को 15 से 20 मिनट तक पकाएं। अब स्वादिष्ट कढ़ी तैयार है। इसे चपाती के साथ गरमा-गरम परोसिए। इन दिनों इस कढ़ी का मजा लीजिए और सर्दी-जुकाम, खांसी को दूर भगाइए और स्वस्थ बने रहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.