फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस की बड़ी मदद… अपने उन कर्मचारियों को देगी 10 लाख

108

फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, पे-रोल पर काम न करनेवाले मृत कर्मचारियों के सबसे निकट संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह-राशि देने का फैसला किया है। कंपनी द्वारा इस साल की शुरुआत में अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के टीकाकरण की लागत का वहन करने के लिए की गई पहल के अलावा यह कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें – कश्मीर पर “इंजस्टिस” वीडियो पर भड़क गए लोग! सोशल मीडिया पर इस तरह जता रहे हैं आपत्ति

इस अवसर पर अनूप राव, एमडी एवं सीईओ, फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कहा कि, “इस वायरस ने दुनिया भर के तमाम समुदायों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, साथ ही हमारे काम करने और जीने के तरीके को भी बदल दिया है। इसकी वजह से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी थम गई है और हमें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ दूर रहकर कामकाज करने पर मजबूर होना पड़ा है। हालांकि, बीमा भी आवश्यक सेवाओं के दायरे में आता है, इसलिए हमारे ऑन-रोल और ऑफ-रोल, दोनों श्रेणी के कर्मचारियों ने पहले की तरह सेवाएं उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया। हमें उनके कार्यों पर गर्व है और एक संगठन के रूप में हमने उनकी सेहत एवं सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। इस दिशा में हमने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण से लेकर उन्हें आवश्यक आर्थिक एवं भावनात्मक समर्थन प्रदान करने जैसे कई कदम उठाए हैं। हमने हमेशा अपने कर्मचारियों की सेहत, सुरक्षा एवं भलाई को सबसे ज्यादा अहमियत देने की कोशिश की है, और पे-रोल पर काम नहीं करने मृतक कर्मचारियों के सबसे निकट संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह-राशि देने का फैसला भी इस दिशा में हमारे प्रयासों के अनुरूप है।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.