Union Budget 2023: लखनऊ के व्यापारी वर्ग में खुशी के साथ इस बात के लिए गम भी

लखनऊ में बजट मामले के एक्सपर्ट श्रीलाल गुप्ता ने कहा कि आए आम बजट में आयकर में छूट बढ़ायी गयी है, ये बहुत बड़ी राहत है।

135

लखनऊ में रोजाना करोड़ों रुपयों का कारोबार करने वाले व्यापारियों में 1 फरवरी को आए बजट 2023 को लेकर खुशी है। व्यापारियों ने बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इसे राहत देने वाला बताया है। साथ ही जीएसटी पर मनचाहा निर्णय ना मिलने पर थोड़ी मायूसी भी है।

लखनऊ में बजट मामले के एक्सपर्ट श्रीलाल गुप्ता ने कहा कि आए आम बजट में आयकर में छूट बढ़ायी गयी है, ये बहुत बड़ी राहत है। एमएसएमई में 95 प्रतिशत सिक्योरिटी वापस की जायेगी, ये बहुत बड़ी राहत है। बजट में जाे महिलाओं के लिए डिपॉजिट स्कीम लायी गयी है, इससे महिलाओं में व्यापार संबंधित उत्साह बढ़ेगा। साइकिल, एलईडी, मोबाइल फोन, टेलीविजन जैसी आवश्यक वस्तुओं पर सीमा शुल्क घटाया गया है, यह बहुत बड़ी राहत देने वाला है। कृषि ऋण का टारगेट 20 लाख करोड़ रखा गया है, इससे कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह इसके लिए आगे आएंगे। पीएम प्रणाम योजना से नये गैर रासायनिक उर्वरकों को बढ़ाया देंगे।

सोना-चांदी होंगे महंगे
बजट एक्सपर्ट श्री गुप्ता ने कहा कि सोना-चांदी महंगी हो जायेगी, जिसका वैवाहिक कार्यक्रमों में खरीदारी करने वाले लोगों को थोड़ी समस्या आएगी। धूम्रपान के शौकीन लोगों को थोड़ा झटका लगा है और आग के बजट से सिगरेट पीने वालों को थोड़ी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या नगण्य के बराबर है। बजट कुछ राहत वाला है तो भविष्य की योजनाओं से ओतप्रोत है, जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा।

आयकर में सात लाख रुपये तक की छूट से बहुत बड़ी राहत
पाण्डेयगंज व्यापार मंडल के सक्रिय सदस्य आशीष अग्रवाल ने कहा कि आयकर में सात लाख रुपये तक की छूट से बहुत बड़ी राहत मिली है। इसका आम लोगों पर असर होगा, तो व्यापार से जुड़े लोग भी इसके लाभ से असर देखने को मिलेगा। कुछ वस्तुओं के रेट गिरने की सम्भावना हुई हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल है।

पर्यटन क्षेत्र में बढ़ेगा उत्साह
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री, नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने कहा कि बजट एकदम उचित है और व्यापारियों के हित में है। महिलाओं के लिए बजट में विशेष प्रवाधान किया गया है। आयकर की सीमा बढ़ाना उचित निर्णय है। पर्यटन बढ़ाने व नगर निगम के लिए बजट से सभी लोगों ने उत्साह का माहौल है।

जीएसटी से मायूसी
उन्होंने कहा कि जीएसटी पर थोड़ी मायूसी है। वस्तुओं का रेट घटेगा, व्यापार गारंटी योजना में सीमा शुल्क में कमी का निर्णय हुआ है, इससे थोड़ी खुशी है। विदेशी चांदी का रेट बढ़ेगा। कुल मिलाकर मोदी सरकार का यह बजट जनता को राहत देने वाला है।

अच्छा बजट
इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के सलाहकार और लघु उद्योग भारती के पूर्व महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि बजट बहुत अच्छा है। देश के आम नागरिक हो या धन कुबेर, सभी को देखते हुए बजट बनाया गया है। इससे उद्योग को बढावा मिलेगा। कृषि, उद्योग को बहुत राहत मिली है, जो सराहनीय है। एमएसएमई में कैपिटल जनेरेशन और नौकरियों को बढ़ाया देने वाला बजट है। पिछले कई बजट से इस वर्ष आया बजट बेहद अच्छा है।

यह भी पढ़ें – #Budget2023 भारतीय मिलेट्स संस्थान का होगा गठन : निर्मला सीतारमण

आधी आबादी का ध्यान
उन्होंने कहा कि बजट में देश की आधी आबादी काे ध्यान रखा गया है। महिलाओं को लेकर बजट में मिलने वाली योजना के लाभ से आधी आबादी को बड़ी राहत है। उद्योग जगत में भी महिलाओं को बढ़ावा मिलेगा, जो कि आने वाले वक्त में बेहतर परिणाम देने वाला होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.