बजट का शेयर बाजार में स्वागत, सेंसेक्स 1185 अंक तक उछला

शेयर बाजार में बजट प्रस्तुत होने के बाद स्थिति सुधरी और लिवाली का दौर शुरू हुआ।

128

भारतीय शेयर बाजार आज बजटीय प्रावधानों का स्वागत करता हुआ नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होने के साथ ही बाजार में तेजी का रुख बनने लगा। बजट भाषण शुरू होने के तुरंत बाद ही सेंसेक्स 606.01 अंक की तेजी के साथ 60,155.91 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। वहीं निफ्टी भी 144.30 अंक की उछाल के साथ 17,806.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बजटीय प्रावधानों से खुश शेयर बाजार दोपहर एक तक शानदार तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा था। इस समय तक सेंसेक्स में 1100 अंक से अधिक की और निफ्टी में 300 अंक से अधिक की तेजी नजर आ रही थी।

बजट से खिला बीएसई
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 451.27 अंक की उछाल के साथ 60,001.17 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आया। दोपहर 11 बजे तक शेयर बाजार को भी वित्त मंत्री के बजट भाषण का ही इंतजार था।

संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के बाद बाजार में जोरदार लिवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। हालांकि कुछ ही देर बाद इसमें थोड़ी गिरावट भी आई, जिससे ये सूचकांक 59,864.79 अंक तक लुढ़क भी गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में एक बार फिर चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। इससे सेंसेक्स की चाल भी तेज हो गई। बाजार में लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच दोपहर एक बजे ये सूचकांक 1,185.57 अंक यानी 1.99 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 60,735.47 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में भी बजट से आई बहार
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के निफ्टी ने भी आज 149.45 अंक की बढ़त के साथ 17,811.60 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बजट के पूर्व की आशंकाओं और अनुमानों के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में भी लगातार खरीदारी और बिकवाली होती रही, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही।

संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के बाद बाजार में शुरू हुई तेज खरीदारी का असर इस सूचकांक की चाल पर भी नजर आया। बाजार में हो रही खरीदारी के कारण इसने तेजी से ऊपर की ओर चढ़ना शुरू कर दिया। हालांकि बजटीय प्रावधानों के कारण बीच में एक बार बाजार को बिकवाली का झटका भी लगा, जिससे निफ्टी में भी मामूली गिरावट होती नजर आई।

ये भी पढ़ें – जानिये आय के हिसाब से कितना देना होगा आयकर?

बजट से सुधरा बाजार
बाजार में बिकवाली का ट्रेंड ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। थोड़ी ही देर बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक ने भी सरपट दौड़ लगा दी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच दोपहर एक बजे निफ्टी 304.90 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 17967.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इनका रहा अच्छा कारोबार
दोपहर एक बजे तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक 4.93 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 3.66 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.52 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 3.37 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 3.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 7.07 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 5.32 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 4.92 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.04 प्रतिशत और सन फार्मास्यूटिकल 2.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.