साइबर अपराधों (Cyber Crimes) पर नकेल कसते हुए तीनों जोन (Zone) के साइबर थानों द्वारा रविवार को कार्रवाई (Action) करते हुए 10 आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, साइबर टीम के गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हामिद मौहम्मद गांव जवाहर नगर आकोला जिला चितौडगढ़ राजस्थान का, मौसिराज मौहम्मद समीर गांव बोलिया जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश का, अंकुर कुमार गांव हराहरा जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश का, रोहित जावा गांव खाखुसर जिला बीकानेर राजस्थान का, राहुल वासी राजा भोज रोड बस स्टैंड रनावतन जिला पाली राजस्थान, अविनाश कुमार वासी गांव हिसुआ कैथिर दोना जिला नवादा बिहार, अकलेश कुमार वासी गांव फतहा जिला नवादा बिहार, लवप्रीत सिंह वासी गुलाबी बाग दिल्ली, विवेक शालीमार बाग दिल्ली ,रेंसु चनद्रन वासी सेक्टर-23 उल्वे पन्वेल जिला रायगढ़ महाराष्ट्र का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Mussoorie Lake: उत्तराखंड का खूबसूरत मसूरी झील, पर्यटकों की पहली पसंद!
मुकदमे फरीदाबाद के तीनों साइबर थानों में दर्ज
उक्त आरोपी यूपीआई या शॉपिंग फ्रॉड के माध्यम से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे, जिनके मुकदमे फरीदाबाद के तीनों साइबर थानों में दर्ज किए गए थे। पुलिस ने 16 से 22 फरवरी के तहत साइबर पुलिस ने 06 मुकदमे सुलझाते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 99,600 रुपये किए बरामद किए गए। इसमें 02 केस साइबर सेंट्रल 02 साइबर बल्लबगढ़ और 02 मामला साइबर एनआईटी ने सुलझाया। इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 191 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 1,36,919 रूपये करवाए रिफंड वा 82,71,189 रूपये बैंकों में सीज कराये गये।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community