IND vs AUS 2nd ODI: होल्कर स्टेडियम में चला सूर्या का तूफान! भारत ने बनाए 399 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

151

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच रविवार (24 सितम्बर) को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 147 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है और ऑस्ट्रेलिया 82 मैच जीते हैं। भारतीय टीम 55 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd ODI: श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी, बनाए 105 रन

सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरी टीम इंडिया
भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया आज सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी।

सूर्या की तूफानी बैटिंग
सूर्यकुमार ने कैमरन ग्रीन द्वारा फेंके जा रहे 44वें ओवर की पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाकर तहलका मचा दिया। पूरा स्टेडियम नाच उठा। इस ओवर से कुल 26 रन आये।

सूर्यकुमार का अर्धशतक
सूर्यकुमार ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए, जिसके लिए उन्होंने 24 गेंदें लीं। उन्होंने 37 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली और वो भी नॉटआउट। सूर्यकुमार ने अपनी 72 रनों की पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाए।

भारत ने बनाए 399 रन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 399 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में यह भारत का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर 383 रन था, जो नवंबर 2013 में बेंगलुरु में बनाया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.