तमिलनाडु (Tamil Nadu) की डीएमके सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के सनातन धर्म संबंधी विवादित बयान को लेकर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने स्टालिन के लिए रावण खानदान के लोग बताते हुए जानवर जैसे शब्दों से संबोधन दिया है।
शाश्वत है सनातन धर्म
अपने बयान में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि के बयान को समस्त सनातन धर्मावलंबियों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाला बताते हुए स्टालिन को रावण के खानदान के लोग कहा है। उन्होंने कहा कि राम के देश में जब तक सूर्य और जल रहेगा, तब तक सनातन धर्म (Sanatan Dharma) रहेगा। ऐसे जानवरों को जवाब नहीं देना चाहिए। उदयनिधि के खिलाफ इस मामले में दिल्ली (Delhi) में दो शिकायतें (complaints) दर्ज कराई गईं हैं।
अन्नामलाई ने भी दिखाया आईना
सनातन धर्म पर स्टालिन के आपत्तिजनक बयान पर तमिलनाडु भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के. अन्नामलाई (K Annamalai) ने भी स्टालिन को अपने एक्स पोस्ट से आईना दिखाया था। अन्नामलाई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘ उदयनिधि स्टालिन, आपके पिता या आपका विचार ईसाई मिशनरियों (Christian missionaries) से उधार लिया हुआ विचार है। उन मिशनरियों का लक्ष्य अपनी विचारधारा को दोहराने के लिए आपके जैसे लोगों को विकसित करना था।’ गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प राज्य की जीडीपी से भी ज्यादा संपत्ति जमा करना है। प्रदेशाध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि ‘तमिलनाडु आध्यात्म की भूमि है। सबसे अच्छी तरह जो आप कर सकते हैं, वह है इस तरह के कार्यक्रम में माइक पकड़ना और अपनी निराशा जताना!’
यह भी पढ़ें – भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में हड़कंप
Join Our WhatsApp Community