अब विदेश में लहराएगा देश के आईआईटी का झंडा, तंजानिया में खुलेगा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कैंपस

दुनिया भर के देशों के साथ अपना समन्वय मजबूत करने की कड़ी में भारत को एक और कामयाबी मिली है।

310

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) इस साल के अंत तक तंजानिया (Tanzania) को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। आईआईटी (IIT) तंजानिया में अपना पहला विदेशी कैंपस (Foreign Campus) खोलने जा रहा है। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने गुरुवार को कहा कि भारत (India) के बाहर पहला आईआईटी परिसर तंजानिया के ज़ांज़ीबार (Zanzibar) में बनेगा।

समझौते पर बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और ज़ांज़ीबार के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन अली म्विनी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। जयशकर तंजानिया के दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें- केदारनाथ मंदिर के सामने बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज और…मंदिर समिति ने लिया बड़ा फैसला!

विदेश मंत्रालय ने कहा, ”भारत के बाहर स्थापित होने वाला पहला आईआईटी परिसर ज़ांज़ीबार में होगा।” इसमें कहा गया कि भारत के शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी मद्रास और ज़ांज़ीबार के शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह परिसर भारत और तंजानिया के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को दर्शाता है और पूरे अफ्रीका और वैश्विक दक्षिण में लोगों से लोगों के बीच संबंध बनाने पर भारत के फोकस की याद दिलाता है।”

देखें यह वीडियो- सड़क धंसने से फिसली कार और बाइक, वीडियो आया सामने

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.